सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सतर्कता बरत रहा है। चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे, मतदान सामग्री की सुरक्षा के लिए इनका परिवहन करने वाले हर वाहन में जीपीएस लगाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दल को सामग्री देने के बाद जिस वाहन से उन्हें मतदान केंद्र तक छोड़ा जाना है उसकी भी मानिटरिंग की जाएगी। इसके लिए सभी वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा जिसकी मानिटरिंग के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी होगा। जहां से सभी मतदान दलों को छोड़ने तक वाहन की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।