सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले की संजीवनी पालिका बाजार के आस- पास व्याप्त अव्यवस्थाओ पर यातायात प्रभारी भगवत पाण्डेय की सुधारू नजरे घूम गई है, और आज सब्जी मंडी के आसपास के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया गया है| बतादे की सभी मंडी में प्राप्त दुकानों को छोड़ कर व्यापारियों द्वारा सड़क पर ठेलो में फल व सब्जियां बेची जाती रही है, जिसके कारणसब्जी मंडी में आने जाने वालो को हर रोज समस्याओं से दो चार होना पड़ता था, साथ ही यातायात व्यवस्था भी बाधित होती रही है, जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी तरुण नायक के निर्देशन पर जब यातायात प्रभारी द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा यह कहा गया की ये व्यवस्था तो वर्षो पुरानी है हमारे ठेले यंही लगते आ रहे है| जिसके बाद आज यातायात प्रभारी द्वारा सुबह पुलिस के अपने अंदाज में वर्षो पुरानी व्यवस्था को लाइन में लाने का प्रयास किया गया| साथ ही व्यापारियों को साफ निर्देश दिए गए है की शहर आप का भी है,और इसे साफ व व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी आपकी भी है और अगर आप इसे अव्यस्व्थित करेंगे तो पुलिस कार्यवाही के लिए मजबूर होगी | शहर के बीचो बीच संचालित सब्जी मंडी का आलम यह है कि एक तो संकीर्ण मार्ग ऊपर से बेतरतीब वाहन व रही सही कसर ठेला व्यवसाई भी पूरी कर देते है, वही दुकानदारो द्वरा भी अपनी दुकान को आधे सड़क तक फैलाकर रखा जाता है जिसके कारण वाहन तो दूर पैदल आने जानी में भी समस्या होती है, ऐसे में यातायात प्रभारी की यह पहल सराहनीय है बशर्ते यह कायम रहे तब , सीधी नाम की तो सीधी है पर यंहा के लोग नाम के एकदम विपरीत है अब ऐसे में यह मुहीम कहाँ तक सफल रहती है ये तो समय ही बताएगा पर वर्तमान कदम उचित व जायज है |