enewsmp.com
Home सीधी दर्पण घर वापसी की तैयारी में मधु शर्मा,बीजेपी से दिया त्यागपत्र.....

घर वापसी की तैयारी में मधु शर्मा,बीजेपी से दिया त्यागपत्र.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- 17वीं लोकसभा गठन के लिए हो रहे चुनाव मध्य प्रदेश के सीधी सांसद क्षेत्र 11 में भाजपा के लिए कठिन चुनाव होता दिखाई दे रहा यहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का पलायन तेजी से हो रहा है शनिवार को सीधी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व सिंगरौली नगर निगम के वार्ड 23 के पार्षद मधु शर्मा पार्टी में हो रही हो उपेक्षाओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। जिला अध्यक्ष सिंगरौली वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि वह वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लिया था लेकिन इन 5 सालों में उनकी घोर उपेक्षा की जाती है पार्टी के दायित्वों का जहां निर्वहन करने के लिए प्रयास करती रही हैं वहीं भाजपा के नेताओं ने उन्हें संगठन से भी दूर रखते रहे इन 5 सालों में वे घुटन सी महसूस कर रहे थे इसकी जानकारी वे भाजपा के नेताओं को समय-समय पर देते रहे हैं लेकिन उनके द्वारा किए जा रहे हैं संदेशों को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है थक हारकर उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है वे देवसर में आयोजित मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शिरकत करके कांग्रेस की सदस्यता लेंगे इस बात की पुष्टि उन्होंने दबंग दुनिया के रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वे 5 साल बाद घर वापसी करके यह साबित कर देंगे की भाजपा जनहित के कदम उठाने की पार्टी नहीं रह गई है भाजपा के नेता स्वहित के काम करते रहे हैं सुश्री मधु शर्मा अपने साथ एक सैकड़ा से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर कांग्रेश के पाले में खड़े होने की घोषणा की है।

Share:

Leave a Comment