enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अभ्यर्थियों को आवंटित हुए चुनाव चिन्ह,एक ने लिया नाम वापस.....

अभ्यर्थियों को आवंटित हुए चुनाव चिन्ह,एक ने लिया नाम वापस.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सहायक रिटर्निंग आफीसर 11-सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र ने जानकारी देकर बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नाम वापसी के लिए दिनांक 12 अप्रैल 2019 को दोपहर 03 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। उक्त निर्धारित समय में नाम-निर्देशन पत्र वापस लेने के बाद 11-सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 26 अभ्यार्थी शेष बचे है।
आज निर्दलीय प्रत्याशी मो. जहाॅगीर अन्सारी द्वारा नाम वापसी उपरान्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी अजय अर्जुन सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, रामलाल पनिका बहुजन समाज पार्टी को हाथी, रीती पाठक भारतीय जनता पार्टी को कमल एवं का. संजय नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को बाल और हाॅसिया, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी अनूप सिंह सेंगर समग्र उत्थान पार्टी को कम्प्यूटर, आशीष कुमार सिंह चैहान शिवसेना को तीर-कमान, निर्मला डाॅ. एच. एल. प्रजापति अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी को आरी, फत्ते बहादुर सिंह मरकाम गोंड़वाना पार्टी को सेब, रामकृपाल बसोर रिपाब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) को बेबी वाॅकर, रामदास शाह मूलनिवासी पीपल्स पार्टी आफ इन्डिया (डेमोक्रेटिक) को फलों से युक्त टोकरी, राम रहीस कोल कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट-लेनिनिस्ट रेड स्टार) को ट्रैक्टर चलाता किसान, राम विशाल पाल राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी को काॅंच का गिलास, रामाधार गुप्ता ‘‘माई के लाल’’ सपाक्स पार्टी को झूला, श्याम लाल बैश्य भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बाॅंसुरी, ज्ञानी जायसवाल समान आदमी समान पार्टी को आॅटो-रिक्शा तथा निर्दलीय के रूप में दिलीप कुमार शुक्ला को गुब्बारा, धर्मेन्द्र सिंह बाघेल को एअरकंडीस्नर, धीरेन्द्र कुमार को अलमारी, राकेश कुमार पटेल ‘‘अधिवक्ता’’ को चूड़ियाॅं, रामकुमार जायसवाल को रोड रोलर, रामराज यादव को बल्ला, रामसहाय साहू को हारमोनियम, रामावतार विश्वकर्मा को रूम कूलर, ललन को बल्लेबाज, लालता प्रसाद जायसवाल को सीटी एवं श्रवण कुमार द्विवेदी ‘‘समाजवादी’’ को बैटरी टार्च चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

Share:

Leave a Comment