*हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी के उपलक्ष में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन* पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबा में हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें आए कवियों ने अपने काव्य वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राम कुमार सिंह के द्वारा की गई वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में राम राज शुक्ला सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे। मंच का गरिमामय संचालन महेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट ने बखूबी किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वाणी की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया।वहीं आए अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण से स्वागत किया गया एवं वाणी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें साहित्यिक कवि ललित श्रीवास्तव द्वारा जहां लोक भाषा बघेली में अपनी प्रस्तुति देते हुए राजनीतिक व्यंग का जोरदार प्रहार करते हुए अपनी रचना की प्रस्तुति कुछ इस अंदाज में की "लवरी के हम पुलिया बांधब,का कईलेब्या।'' वहीं हास्य व्यंग कार अनिल उपाध्याय द्वारा भी राजनीति पर व्यंग रचना पेश की गई। जबकि अपने संभाग के हास्य कलाकार अविनाश तिवारी द्वारा भी अपनी प्रस्तुति एवं गीतों के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया।विनय मिश्रा प्रांजल द्वारा बघेली भाषा में प्रस्तुति दी गई। अरुणिमा पाठक द्वारा हास्य एवं श्रंगार की प्रस्तुति पेश की गई। अंजनी सिंह सौरभ द्वारा बघेली में मां पर प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।वहींओज के बड़े हस्ताक्षर भृगुनाथ पांडेय भ्रमर द्वारा सामाजिक विषमता एवं देश की एकता एवं अखंडता पर रचना लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि बिपिन बिहारी पांडे प्रकृति श्रृंगार पर प्रस्तुति दिए। रावेन्द्र शुक्ला द्वारा बघेली में जहां राजनीति पर रंग रचना पेश की गई।वहीं श्रीनिवास शुक्ला सरस की बघेली प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।शिवाकांत" शिवाला ''द्वारा पत्थर के माध्यम से जीवन के संघर्ष और सफलताओं पर प्रेरणादायक रचना काफी सराहनीय रही। महेंद्र सिंह गौतम द्वारा नेताओं पर व्यंग करती बघेली रचना जिसमें "पेट के आगे सब धरम भुलान, अब कइसे जियरा बाँची। की प्रस्तुति पर स्रोतों द्वारा काफी सराहना की गई व खूब वाहवाही बटोरी। हास्य के बड़े रचनाकार राम लखन सिंह बघेल महगना, रीवा द्वारा लोक भाषा बघेली की प्रस्तुति सराहनीय रही। ,अंचल के युवा रचनाकार देवेश सिंह बघेल, अंबिकेश मिश्रा,,रमाशंकर गुप्ता, द्वारा प्रस्तुति कार्यक्रम स्थल में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम राज शुक्ला एवं अध्यक्ष राम कुमार सिंह द्वारा कवियों को डायरी व पेन भेंट कर सम्मानित किए। जिसमें क्षेत्र के विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह , सुधीद्र शुक्ला अखिलेश पांडे, संतोष तिवारी, छोटू पयासी, भूपाल सिंह बघेल ,बाबूलाल सिंह बघेल ,जमुना वर्मा आशीष सिंह गहरवार,शिवेंद्र विश्वकर्मा, लोरिक यादव ,कैलाश सिंह ,रजनीश द्विवेदी,कृष्णाकांत,नितीश पाण्डेय आदि।उपस्थित कवियो व मुख्य अतिथियों द्वारा ऐसे सामाजिक कार्यो में सतत सक्रियता से कार्य करते रहने के लिए संयोजक बिपिन त्रिपाठी, आयोजक देवेश सिंह बघेल, उज्जवल मिश्रा, अंबिकेश मिश्र, राजेंद्र सिंह ,भारत, संतोष को उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कार्यक्रम में दूर- दूर से आये हजारो साहित्यिक प्रेमी जन उपस्थित रहे।