enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोकसभा प्रत्यासी ने दिया,कलेक्टर को झासा,फर्जी फार्म ने प्रत्यासी को फासा....

लोकसभा प्रत्यासी ने दिया,कलेक्टर को झासा,फर्जी फार्म ने प्रत्यासी को फासा....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- रिटर्निंग आफीसर को जानबूझकर गुमराह करने एवं अभिलेखों में प्रतिरूपण करने के आरोप में सीधी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्रवण कुमार द्विवेदी के खिलाफ कोतवाली सीधी में भा.दं.सं. की धारा 420, 468, 471 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सहायक रिटर्निंग आफीसर के.पी.पाण्डेय ने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार पिता धुरंधर प्रसाद, निवासी ग्राम लौआ, थाना बहरी, जिला सीधी ने 11. सीधी संसदीय क्षेत्र से पहला नामांकन दिनांक 08.04.19 को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया। तत्पश्चात उनके द्वारा दिनांक 09.04.19 को पंजीकृत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपना दल के प्रत्याशी के रूप दूसरा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया और उसके साथ निर्धारित प्रारूप में ए व बी फार्म भी प्रस्तुत किया था।

रिटर्निंग आफीसर ने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान पाया कि श्रवण कुमार द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत अपना दल के ए व बी फार्म में पूर्व में लिखे गये नाम बृजेन्द्र पटेल की जगह सफेदा लगाकर अपना नाम लिख दिया है। इसकी पुष्टि के लिये राष्ट्रीय अपना दल के अधिकृत हस्ताक्षरी मान सिंह से दूरभाष पर जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि अपना दल द्वारा 11. सीधी संसदीय क्षेत्र के लिये बृजेन्द्र पटेल, चुरहट के नाम से ए व बी फार्म जारी किया गया था। अपना दल द्वारा उपरोक्त सम्बंध में प्राप्त मेल के आधार पर श्रवण कुमार का अपना दल प्रत्याशी के रूप में प्राप्त नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया। किन्तु उनका निर्दलीय प्रत्याशी वाला नामांकन वैध पाया गया।

नगर निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध क्रमांक 279/19 में मामले की कायमी कर आरोपी के सीधी व गृह ग्राम लौआ में तलाश करने पर वह नहीं मिला है। उसके अन्य संभावित स्थानों पर तलाश हेतु टीम भेजी गई है।

विजय सिंह

सीधी

Share:

Leave a Comment