सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अन्य न्यायाधीशो की उपस्थिति मे जिला जेल सीधी का निरीक्षण किया गया तथा जेल मे निरूद्ध बंदियो के हितार्थ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश के द्वारा महिला सेल मे निरूद्ध महिला बंदियो से एवं पुरूष सेल मे पुरूष बंदियो से चर्चा कर उनकी समस्याये जानी गयी तथा उक्त समस्याओ को नियमो के दायरे मे निराकृत करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। जिला न्यायाधीश द्वारा कैदियो के लिये बनाया गया भोजन का भी निरीक्षण किया गया। जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने आयोजित विधिक साक्षरता शिविर मे अपने उद्ववोधन मे कैदियो को संबोधित करते हुये कहा कि आपकी आवश्यकता जेल से बाहर आपके परिवार को है अत: अपराध का पश्याताप कर तथा एक अच्छा इंसान बनकर इस कारागार से बाहर निकले एवं अपने परिवार तथा समाज के विकास मे सकारात्मक सहयोग प्रदान करे। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के सचिव प्रियदर्शन शर्मा ने कैदियो को संबोधित करते हुये कहा कि वे आत्म अवलोकन करे कि किस अपराध के कारण उनकी स्वतंत्रता को निर्वधित किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जेल मे निरूद्ध प्रत्येक बंदी की विधिक समस्याओ का निराकरण करने हेतु दृढ संकल्पित है। निरीक्षण एवं शिविर मे कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुनील कुमार जैन, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश योगराज उपध्याय, जेल अधीक्षक कुलबंत सिंह धुर्वे, जेल उपाधीक्षक संजीव गेदले ,विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा एवं जेल के समस्त स्टाप उपस्थित रहे।