सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले में देखा जाए तो हर जगह अवैध क्लिनिक संचालित है चाहे वह वनांचल क्षेत्र कुशमी हो या फिर जिला मुख्यालय सीधी लेकिन इन क्लिनिक संचालको की निडर प्रैक्टिस जारी रहती है, और तो और इनके द्वारा प्रसाशनिक कार्यवाही से बचने के लिए सरकारी तंत्र का सहारा भी लिया जाता रहा है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां मड्वास में संचालित एक अवैध क्लिनिक को सरकारी डाक्टर का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके कारण अस्पताल में इलाज न करा कर मरीज इस क्लिनिक में पहुँच रहे है, साथ ही जब कोई प्रशासनिक या अन्य अधिकारी जाते है तो क्लिनिक संचालक द्वारा डाक्टर साहब का हवाला दियाजाता है की उक्त क्लिनिक में डाक्टर साहब बैठते है| बतादे की गर्मियों के बढ़ने के साथ साथ बीमारियों में इजाफा होता है, ऐसे में इन अवैध क्लीनिको में बैठने वाले अप्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा मरीजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है और अपने क्लिनिक में भर्ती कर मनमाफिक इलाज किया जाता है साथ ही हालत गम्भीर होने पर बाहर भेज दिया जाता है, कई बार मरीज की हालत इतनी गम्भीर हो जाती है की उसकी जान तक चली जाती है लेकिन इस ओर न तो प्रशासन की नजर जा रही है न ही अन्य जिम्मेदारो की बल्कि जिम्मेदार ही इनके काले कारनामो पर पर्दा डालने का काम कर रहे है |