सीधी(ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड अधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन राजेश मेहता ने आदेश जारी कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण कन्हैयालाल कोल पटवारी हल्का भरतपुर हल्का नम्बर 4 तहसील रामपुर नैकिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री मेहता ने बताया कि पटवारी श्री कोल के विषय में ग्रामीण जनों द्वारा शिकायत की गई थी कि पटवारी हल्का द्वारा किसी एक विशेष दल के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त शिकायत की जाॅच राजस्व निरीक्षक रामपुर से करायी गयी जिसमें पटवारी की भूमिका संदिग्ध होना बताया गया है। पटवारी श्री कोल की भूमिका आदर्श आचार संहिता के अनुकूल नहीं होने से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।