लकी ट्रेडर्स बघवार कुसमी का कारनामा सीधी से छतरपुर की दूरी बताई 2000 कि.मी. , एक बार टीपी कटवाकर लगवाए जा रहे कई चक्कर। शासन को लगाया जा रहा लाखों के राजस्व का चूना। सीधी(ईन्यूज एमपी)-रेत की कालाबाजारी के लिए कुख्यात सीधी में जो ना हो जाए वो कम है। जहां रेत खदानें सीधी और रीवा जाने वाले वाहनों के परमिट पर जवा और चाकघाट लिखकर 24 से 48 घंटे की टीपी कर देते थे वहीं लकी ट्रेडर्स ने तो मध्यप्रदेश का भूगोल देखने की भी जेहमत नहीं उठाई। मध्यप्रदेश के सबसे उत्तरी भाग से दक्षिणी भाग के बीच की दूरी 605 km. तथा पूर्व से पश्चिम 870 किमी. है । अगर प्रशासन तक मेरी आवाज़ पहुंचे तो बस इतनी गुजारिश करूंगा कि ट्रांसपोर्ट परमिट बच्चों के हाथों में ना पहुंचने दें जिनमें सीधी से छतरपुर 2000 किमी है और सीधी से जवा 800किमी नहीं तो उनका एमपी सामान्य ज्ञान की किताबों से भरोसा उठ जाएगा । खैर यह परमिट एक नमूना मात्रा है रेत के खेल में सभी खदानें और सभी परमिट बराबर शामिल हैं।अब देखना यह है कि प्रशासन अपनी चुप्पी कब तोड़ता है।