सीधी (ईन्यूज एमपी ) पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा आज बीजेपी से इस्तीफा देंगे , वे आज भोपाल से सीधी पंहुचकर तीन बजे पीसी करेंगें । श्री मिश्र को 1989 के दौर में लालकृष्ण आडवाणी ने रीवा में बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी , जो आज तीन दशक बाद बीजेपी को वाय वाय करेंगें । बता दें कि पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा को 1989 में रीवा की एक आम सभा में बीजेपी के कर्णधार लालकृष्ण आडवाणी जो आज के दौर में खुद हांसिये में हैं उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई थी । गोबिंद मिश्र को 1992 में मध्यप्रदेश के उर्जा विकास निगम का चेयरमैन वनाया गया था , फिर दिसम्बर 1993 में चुरहट से विधायक भी चुने गये थे , एक वार फिर बीजेपी ने उन्हें 2004 - 5 के दौरान सीधी जिले के अध्यक्ष बनाया था । इतना ही नही नये परिसीमन के बाद मई 2009 से मई 2014 तक गोबिंद मिश्र सीधी लोकसभा के सांसद भी रहे हैं । कई बार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहने के बाबजूद तीन दशक बाद कौन सी ऐसी परिस्थिति सामने आई की वह आज बीजेपी को वाय वाय कहने जा रहे हैं ....? पूर्व सांसद गोबिंद मिश्र के इस निर्णय पर टिप्पणी करना उचित तो नही समझता लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि यह कदम ....?