सीधी (ईन्यूज एमपी ) विधायक केदार नाथ शुक्ल की अचानक अस्वस्थता से जिला चिकित्सालय में उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवं मेडिकल ऑफीसर डा. एस. बी.खरे ने बताया कि रक्तचाप एवं सुगर लेवल सामान्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज करते हुये सलाह दी गई है कि वह पुर्णतः आराम करें। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह, चितरंगी विधायक अमर सिंह, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, ब्योहारी विधायक शरद कोल, सीधी जिला भाजपा अध्यक्ष डा. राजेश मिश्रा, सिंगरौली अध्यक्ष कांतदेव सिंह, रीवा अध्यक्ष डा. विद्या प्रकाश श्रीवास्तव विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष शुभाष सिंह ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री पूर्व उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद ने जिला चिकित्सालय जाकर उनके स्वास्थ्य के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रांतीय महामंत्री बी.डी. शर्मा ने दूरभाष से श्री शुक्ल का कुशलक्षेम पूंछा। विदित हों कि सुबह राज्य सभा संसद अजय प्रताप सिंह उनसे मिलने आये थे। तत्पश्चात वह तैयार होकर सीधी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी श्रीमती रीती पाठक का नामांकन दाखिल कराने हेतु घर से अपने समर्थकों के साथ निकले थे। रास्ते में उन्हें कुछ असहज महसूस हुआ तो समर्थक सीधे जिला चिकित्सालय ले आये थे। असमान्य रक्तचाप व सुगर लेवल कम होने की वजह से उन्हें तत्काल भर्ती कर लिया गया था।