enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विजय के लिए अजय का आगाज, कमलेश्वर संग दी कार्यकर्ताओं को आवाज......

विजय के लिए अजय का आगाज, कमलेश्वर संग दी कार्यकर्ताओं को आवाज......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित संसदीय क्षेत्र के हजारों कांगेस कार्यकर्ताओं की सभा को लोकसभा प्रत्याशी अजय सिह ने संबोधित किया। 5 घंटे तक चली इस सभा में लगभग 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता निरंतर उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए राहुल भैया ने कहा यह संसदीय चुनाव आपके प्रतिष्ठा, मान सम्मान का चुनाव है। और जब कोई इसके सम्मान पर ठेस पहुंचाता है तो यहां के मतदाताओं ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है। चाहे वह लोकसभा का उपचुनाव रहा हो जब मानिक सिंह सांसद चुने गए थे और उस चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्री डेरा डाले हुए थे ।इसी प्रकार तिवारी कांग्रेस के प्रत्याशी तिलक राज सिंह जिन का चुनाव चिन्ह फूल चढ़ाती हुई महिला था चुनाव जीते थे। तब मैं और स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार दो ही लोगों ने मोर्चा संभाल रखा था ।और इस चुनाव में फिर से वही चुनौती मिली है। जिसका सामना आप सभी के सहयोग से मैं और कमलेश्वर पटेल जी की जोड़ी करेगी। जिसमें हम सफल होंगे।4 अप्रैल को जब मैं व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर था तभी दिल्ली से शीर्ष नेतृत्व का फोन आया कि आपको सीधी से चुनाव लड़ना है। साथ ही यह जिम्मेदारी दी की सतना रीवा और शहडोल से भी चुनाव आप को ही जिताना है ।आप सभी के संबल पर मैंने यह जिम्मेदारी स्वीकार कर लिया। हम लोग साधारण लोग नहीं हैं ।सीधी की पहचान स्वर्गीय दाऊ साहब के नाम पर है और आज उसी नाम और पहचान को चुनौती दी गई है। उन्होंने आगे कहा आज तो कांग्रेस की ताकत में चार चांद लग गया है जब भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष लालचंद गुप्ता तथा नगर पालिका सीधी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांगेस परिवार में शामिल हो गए ।संसदीय क्षेत्र सीधी में सदैव में दूसरे लोगों के लिए वोट मांगता रहा और पहली बार अपने लिए वोट मांग रहा हूं ।कल मैं धौहनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर था 1957 में वह मझौली विधानसभा क्षेत्र था तब दाऊ साहब वहां से चुनाव लड़े थे उस समय के अनेक बुजुर्ग मिले और मुझसे कहा की 1957 के बाद दोबारा आप को वोट देने का अवसर मिला है ।उन्होंने निवर्तमान भाजपा सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 साल में उन्होंने क्या किया है यह उनके द्वारा गोद लिए गए गांव करवाही जाकर वहां की दुर्दशा देख ले तो इसी से पूरे लोकसभा क्षेत्र का पता चल जाएगा। यदि आपका सहयोग आशीर्वाद मिला तो मैं स्वर्गीय दाऊ साहब के सेवा की परंपरा को कायम रखूंगा।
भाजपा के नेता और हजारों
----------------------------------
कार्यकर्ता कांगेस में
--------------------------
शामिल- स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की सभा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, संतोष जायसवाल सहित भाजपा के पार्षद व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल भैया के हांथो कांग्रेस की सदस्यता लेकर कांगेस परिवार में शामिल हुये जिनका अजय सिंह राहुल भैया ने तहे दिल से स्वागत किया।
सभा में यह रहे उपस्थित
---------------------------------
सभा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल, सतना लोकसभा से उम्मीदवार राजाराम त्रिपाठी, गोटेगांव विधायक श्रीमती सुनीता पटेल, पूर्व विधायक राम लखन पटेल ,उषा चौधरी, यादवेंद्र सिंह ,सुखेंद्र सिंह बन्ना जुगलाल कोल ,अभय मिश्रा विद्यावती पटेल, बबीता साकेत ,डॉ रश्मि पटेल, पूर्व सांसद देवराज पटेल मानिक सिंह, तिलक राज सिंह पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी वंशमणि वर्मा राम अशोक शर्मा, व्यवहारी से संतोष शुक्ला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लोकसभा प्रभारी अखिकलेश त्रिपाठी ,अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष मोहन लाल तिवारी, प्रदेश कांग्रेश महामंत्री डॉ महेंद्र सिंह चौहान सहित संभाग एवं प्रदेश के अनेक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे और उन्होंने सभा को संबोधित किया।

Share:

Leave a Comment