सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों के भ्रमण के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। नागरिकों को मतदान का महत्व बता सीधी संसदीय क्षेत्र में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान दिवस 29 अप्रैल को कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदान के लिये फोटोयुक्त परिचय पत्र आवश्यक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन में केवल मतदाता पर्ची से मतदान नहीं कर सकेगें। मतदाता पर्ची के साथ साथ फोटो युक्त पहचान पत्र होना आवश्यक है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान मतदाताओं की पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र नहीं होने की स्थिति में 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की गई है। जारी सूची अनुसार 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम तथा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी), बैंक तथा पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, पैनकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड सम्मिलित हैं। मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो अतः उक्त के संबंध में घर-घर जाकर उन्हे अवगत कराया जा रहा है।