कुसमी(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये एस डी एम कुसमी सुधीर वेग द्वारा मादक पदार्थ,ज्वलनशील पदार्थ तथा किराना खाद्य दुकानो की जांच के लिये तहसीलदार कुसमी को आदेशित किया गया था।तब तहसीलदार कुसमी माइकल तिरकी द्वारा एक टीम गठित की गई ।टीम के हेड नायव तहसीलदार लवलेश मिश्रा ,पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा कुसमी मेन मारकेट के करीव आधा दर्जन दुकानो मे पहुचकर खाद्य पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ ,की जांच की गई है।जांच मे खाद्य सामग्री का सेम्पल देखा गया,पैकिगं वस्तुओ की स्पाइरी डेट की जांच की गई है।, राशन की सहकारी दुकानो से किराना दुकानो मे गेहूं चावल बिक्री किये जाने की शिकायत लगातार तहसीलदार के पास आती रही।इन तमाम मुद्दों पर गंभीरता से जांच आज की गई है।जांच के साथ साथ दुकानदारो को नायव तहसीलदार श्री मिश्रा द्वारा समझाइस दिया गया है।