सीधी(ईन्यूज एमपी)- भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व महामंत्री लालचंद गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की जिस भाजपा में मैंने 40 साल काम किया उसकी रीती नीती में परिवर्तन हो गया है और जिस पार्टी में मेरा व मेरे कार्यकर्ताओं का सम्मान नही वहां रह कर काम करना संभव नहीं इसलिए मैंने पार्टी से त्यागपत्र दिया है आगे की रणनीती क्या करेंगे कहा जायेंगे ये अगले 24 घंटे बाद सब को पता चल जायेगी |एस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता के अतिरिक्त नपा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,समेत भाजपा के अन्य बागी कहे या असंतुष्ट कार्यकर्त्ता मौजूद रहें| भाजपा से त्यागपत्र दे चुके पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा की जिस दल में मैंने अपनी पूरी जवानी खपा दी उसी दल ने बिना किसी कसूर के मुझे पद से हटा दिया, मुझे टिकट का लोभ नही है लेकिन पार्टी के ढकोसलो से बेहद आहट हूँ कहने को तो पार्टी रायसुमारी करती है लेकिन रायसुमारी पर अमल न कर मनमाफिक कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर टिकट का वितरण किया जाता है, एक कार्यकर्त्ता जो लम्बे समय से पार्टी में सक्रिय है उसे मौका नही दिया जाता लेकिन नए कार्यकर्ताओ को बार बार मौका दिया जाता रहा है ये सर्वथा गलत है,पूर्व अध्यक्ष द्वारा इसरो ही इसरो में बड़े राजनीतिक उलटफेर के संकेत दिए है, अब देखना है की उनका अगला कदम क्या होगा यकीन मीडिया के तमाम सवालों को दरकिनार कर उन्होंने अगले फैसले के लिए 24 घंटे का समय माँगा है |