enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भाजपा ने कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है - अजय सिंह

भाजपा ने कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है - अजय सिंह

सीधी(ईन्यूज एमपी) - सीधी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने सीधी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा ब्योहारी के अंतर्गत लगभग एक दर्जन गांव के मतदाताओं से जनसंपर्क किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आज ग्राम अमहा खेरवा में आयोजित ग्रामीणों के सभा में कहा कि आजादी के आंदोलन में भाजपा अथवा उनके नेताओं का कोई योगदान नहीं था उस समय भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था और उनके तत्कालीन नेता अंग्रेज सरकार की दलाली करते थे | स्वतंत्र भारत में आज जितने भी आर्थिक सामाजिक कार्यक्रम चल रहे हैं सभी कांग्रेस पार्टी की देन है भाजपा ने उन योजनाओं का सिर्फ नाम बदलने का काम किया है।
तेंदूपत्ता मजदूरों को मालिक बनाने का काम स्वर्गी दाऊ साहब ने किया था। और शिवराज सिंह ने उनके बोनस के पैसे में दलाली खा कर मजदूरों को धोती चप्पल पानी पिलाने का काम किया ।भ्रष्टाचार करके गरीबों के पैसे से पेट में लात मारने का काम किया।
इस चुनाव में आप को यह देखना है कि मौजूदा परिस्थितियां क्या हैं और आपको किसके साथ चलना चाहिये ? अभी तक मैं यहां सदैव दूसरे के लिए वोट मांगता था, आज अपने लिए वोट मांगने आया हूँ। निवर्तमान भाजपा सांसद पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल तक वह संसदीय क्षेत्र से नदारद रही, आम मतदाताओं से कभी नहीं मिली । यदि आपने मुझे सहयोग आशीर्वाद दिया तो किसी दलाल या बिचौलिए की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप व्यक्तिगत रूप से मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। यदि आप की सेवा करने का मौका मिला तो मैं स्वर्गीय दाऊ साहब के सेवा की परंपरा को कायम रखूंगा।
सभा को पूर्व विधायक रामपाल सिंह संतोष शुक्ला ने भी संबोधित किया ।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चिंतामणि तिवारी, राम विश्वास पनिका ,राजकुमार बैस ,कैलाश बैस, शंकर साकेत ,विनोद ताम्रकार, महेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, हरेंद्र सिंह ,बाल गोविंद एवं बाल्मिक पंडित सहित आदिवासी अंचल के मतदाता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment