enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली व कुशमी के किसानों को मिली ऋण माफी की सौगात, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बाटे प्रमाण पत्र......

मझौली व कुशमी के किसानों को मिली ऋण माफी की सौगात, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बाटे प्रमाण पत्र......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने मझौली एवं कुसमी तहसील मुख्यालय पर किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। योजना अंतर्गत तहसील मझौली के 3616 किसानो के लगभग 21 करोड़ 94 लाख रुपये तथा तहसील कुसमी के 1286 किसानो के 8 करोड़ 03 लाख रुपये के ऋण माफ किये गये हैं। इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के हित के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। श्री पटेल ने योजना के लिये पात्र समस्त किसानो को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों के ऋण माफ कर दिये गये हैं। उनके घर तक ऋण माफी के प्रमाण पत्र पहुँचाये, किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो।
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों की खुशहाली से ही प्रदेश का विकास संभव है। अगर प्रदेश के किसान सुखी रहेंगे तो हमारा देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा। अपने वचन के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही सबसे पहले किसानों की ऋण माफी की फाइल पर हस्ताक्षर किये। पिछले डेढ़ दशक में किसानों की ऋणमाफी का कार्य नहीं हो सका जो मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पद की शपथ लेते ही पूरा कर दिया है। इस योजना के तहत किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानो को 10 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने कड़े निर्देश दिये हैं। इंदिरा किसान ज्योति योजना के माध्यम से किसानो के 10 हार्सपावर के सिंचाई पंपो का बिजली बिल आधा कर दिया गया है। घरेलू बिजली 24 घण्टे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश का विकास करने में सरकार किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेगी। वचनपत्र की हर बात पर अमल होगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। सरकार प्रदेश को तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वचनो को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दी है जिसमें से 48 हजार रुपये कन्या के बचत खाते में प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम को जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ उपखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कन्याओं को योजना का लाभ मिलना चाहिये। इसी तरह सामाजिक पेंशन योजना अंतर्गत राशि को बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है जिसे क्रमशः बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जायेगा। युवाओं के विकास के लिये भी सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्हें रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि गरीबों तथा वंचित वर्गों के विकास के लिये सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। विस्थापन नीति का कड़ाई से पालन किया जायेगा जिससे आदिवासियों के हितों की रक्षा होगी। सभी पात्र व्यक्तियों का गरीबी रेखा में नाम दर्ज कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जायेगा।
विधायक विधान सभा क्षेत्र कुसमी कुँवर सिंह टेकाम ने क्षेत्र की आवश्यकताओ की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि मंत्री जी क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओ पर खरा उतरें। निष्पक्ष होकर काम करते हुए लोगों को लाभ दिलाये तथा क्षेत्र का विकास करें। ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिलें और उनके जीवन स्तर पर सुधार हो सके।
कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया की योजना अंतर्गत जिले के 16687 किसानो का लगभग 93 करोड़ 56 लाख रुपये का ऋण माफ किया जा रहा है। फर्जी ऋण वितरण सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों की जाँच की जा रही है इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पंचायत प्रतिनिधियों को सुदृढ़ बनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार सम्पन्न बनाया जायेगा। पंचायतीराज संस्थाओ के जनप्रतिनिधियो के स्वेच्छा निधि को दुगुना किया गया है। पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाना मतलब प्रजातंत्र को मजबूत बनाना है। प्रदेश के विकास का रास्ता गाँवों से होकर ही जाता है, उसमें कोई कमी नहीं रखी जायेगी।
इनकी रही उपस्थित- मझौली में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, नगर परिषद् अध्यक्ष रूबी सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिन्तामणि तिवारी, रूद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह भदोरिया, आनंद सिंह शेरगाव, कमलेश सिंह, विष्णु बहादुर सिंह, भानू पाण्डेय, प्रदीप सिंह, श्यामवती सिंह, आनन्द मंगल सिंह सहित जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, उपखण्ड अधिकारी मझौली ए के सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कुसमी में आयोजित कार्यक्रम में उपरोक्त गणमान्य नागरिकों के साथ ही जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह, जिला पंचायत सहित शेषमणि पनिका, पूर्व विधायक पंजाब सिंह, लल्लू सिंह सहित जनपद कुसमी के जनप्रतिनिधिगण, उपखण्ड अधिकारी कुसमी सुधीर कुमार बेक सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment