enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 04 मार्च को होगा जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम....

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 04 मार्च को होगा जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने जानकारी देकर बताया कि मंत्री म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री कमलेश्वर पटेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांन्तर्गत गरीब कन्या, विधवा, परित्यक्ता का जिला स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 04.03.2019 को महाशिवरात्रि के शुभ मुर्हूत में छत्रसाल स्टेडियम में संपादित होगा। कन्या विवाह/निकाह समारोह में प्रति कन्या को राशि 48 हजार रूपये कन्या के बचत खाते में जमा कराई जावेगी तथा आयोजन के लिए 3 हजार रूपये आयोजक को उपलब्ध कराया जावेगा।
उन्होने निर्देशित किया हैं कि जनपद पंचायत तथा नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद स्तर पर वर कन्या से प्राप्त आवेदन पत्रों को पंजीकृत करेंगे। गरीब कन्या, विधवा, परित्यकता कन्याओं का आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराकर प्राप्त करेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों की पात्रतानुसार परीक्षण कर संपन्न होने वाले सामूहिक विवाह या निकाह की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी को अनिवार्य रूप से दिनांक 02.03.2019 तक भेजना सुनिश्चित करेंगे।
सामूहिक विवाह ज्यादा से ज्यादा संपन्न हो सके इसके लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत पी.सी.ओ., सचिव, रोजगार सहायक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीधी द्वारा अपने अधीनस्थ सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकताओं को लगाया जाकर विस्तृत प्रचार प्रसार कराया जाए। यह ध्यान रखा जावे कि कन्या की उम्र आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को 18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष से कम न हो।

Share:

Leave a Comment