सीधी(ईन्यूज एमपी)-गैर नंम्बर व गैर रजिस्ट्रेशन के सडक पर दौड रहे वाहनो पर लगाम लगाने रीवा आईजी के निर्देश पर एसपी तरुण नायक ने अभियान चलाकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं, जिसमे अब तक 1500 वाहनो की पडताल की गई और इनमे से दो सौ से अधिक वाहन या तो गैर नंम्बर के मिले या गैर रजिस्ट्रेशन के जिन पर पचास हजार से अधिक का जुर्माना किया गया है। बतादे कि पुलिस अधीक्षक सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि,पुलिस महानिरीक्षक रीवा ज़ोन रीवा द्वारा बिना नंबर के दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में बिना रजिस्ट्रेशन तथा बिना नंबरों के चल रहे दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है ,जिसमें सभी थाना क्षेत्रों में एक चेकिंग पॉइंट लगाकर 24 घंटे round-the-clock चेकिंग कराई जा रही है ,जिसमें ऐसे वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन हो किंतु वाहन पर नंबर न लिखा हो तो तत्काल पेंटर बुलाकर वहीं पर मौके पर ही वाहन पर नंबर लिखाया जा रहा है तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है ।साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे वाहनों को जप्त किया जा कर कागजात दिखाने पर ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ी जा रही है ।चेकिंग का उद्देश्य ऐसे आवारा तत्व तथा संदिग्ध लोगों जिनका उद्देश्य अपराध घटित करना है उसकी रोकथाम हेतु उसको उसी स्तर पर पकड़ कर कार्रवाई कर अपराध रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं ।पुलिस अधीक्षक द्वारा लगाई गई इस चेकिंग की जनता प्रशंसा कर रही हैं ,तथा बिना नंबर वाले तथा बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन चालको तथा मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक तक की गई कार्रवाई निम्नानुसार है १ - दिनांक 25/2/19 को 781 वाहनों को चेक की जा कर बिना नंबर तथा बिना रजिस्ट्रेशन वाले 20 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाकर ₹5000 समन शुल्क वसूली की गई ।* २- दिनांक 26/2/19 को 200 वाहनों को चेक किया जा कर बिना नंबर तथा बिना रजिस्ट्रेशन वाले 97 वाहनों में कार्रवाई की जा कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई तथा ₹34000 समन शुल्क वसूले गये।* ३- दिनांक 27/2/19 को 494 वाहनों को चेक किया जा कर लगभग 40 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा कर ₹14450 समन शुल्क की वसूली की गई ।* यह कार्रवाई लगातार की जा रही है पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकाधिक कार्रवाई किए जाने वाले थाना प्रभारी व संबंधित कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है साथ ही सीधी के शहरी व ग्रामीण जनता से पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा अपील की गई है कि वाहन के कागजात साथ रखकर ही चलें ,तथा मौके पर चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मांगने पर रजिस्ट्रेशन के कागजात प्रस्तुत करें ,व अपने वाहन पर आवश्यक रूप से नंबर लिखाकर ही चलें ,जिससे चेकिंग के दौरान होने वाली असुविधा से बच सकें । पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा बताया गया की यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी तथा लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने पर कार्रवाई में और गति आएगी तथा चेकिंग पाइंटों की संख्या बढ़ेगी ,जिससे उन्होंने अपील की है क्षेत्र के लोग अपने वाहनों में नंबर लिखाकर तथा रजिस्ट्रेशन की कागजात रखकर ही चलें ।