सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थाना कोतवाली सीधी के प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी को लाइन अटैच कर दिया गया है, तथा मझौली टीआई आदित्य प्रताप सिंह को कोतवाली की कमान सौंपी गई है, वहीं पुलिस लाइन से निरीक्षक अशोक पांडे को मझौली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि नवागत निरिक्षक रामसिंह को चुरहट की कमान सौपी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओ के अंतर्गत असामाजिक व गुंडा तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानो को दिए गए थे, लेकिन आज दिनांक को थाना कोतवाली सीधी के रजिस्टर का अवलोकन करने पर पता चला कि उनके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए जारी आदेश का पालन नहीं किया तथा आज दिनांक तक की कार्यवाही की प्रगति से प्रतीत होता है, कि इनके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति सजगता शून्य है,जिसके चलते इनको लाइन अटैच कर दिया गया है।