enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शासकीय भूमि के नाम पर लाखो का ऋृण , मामला मझौली तहसील का ....

शासकीय भूमि के नाम पर लाखो का ऋृण , मामला मझौली तहसील का ....

सीधी (ईन्यूज एमपी ) मझौली तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सेवा सहकारी समिति टिकरी व मड़वास बैंक से साठ गांठ कर हिनौती निवासी राजकली पति बाबूलाल मिश्र, श्रीमती मीरा पत्नी गोपालदास मिश्र एड, बाबूलाल तनय गोविन्दराम मिश्र द्वारा सेवा भूमि एवं शासकीय भूमि का फर्जी तरीक से अपने नामों से खसरा तैयार कर भूमि स्वामी बनकर कृषि त्रृण लेने की शिकायत कलेक्टर से की गई है । मामले की जांच अब टीएल कू मार्फत की जायेगी ।
कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए है। बता दें कि इन लोगों द्वारा एसबीआई शाखा सीधी, यूबीआई मझौली के अधिकारियों से भी साठ गांठ कर फर्जी रिकार्ड तैयार कर त्रृण लिया गया है।
बता दे कि राजकली मिश्र पति बाबूलाल मिश्र निवासी हिनौती सेवा सहकारी समिति टिकरी के त्रृण खाता संख्या 3,95 में 116877 रूपए बकाया है। तो वही मीरा मिश्र पत्नी गोपालमिश्र निवासी हिनौती तह. मझौली द्वारा सेवा सहकारी समिति अढतालिस हजार चार सौ इकतालिस रूपए लिया गया है। बाबूलाल मिश्रा पिता गोविन्द मिश्रा निवासी हिनौती द्वारा सहकारी समिति टिकरी से एक लाख साठहजार दस रूपए कर्ज लिया गया है। तो ही एसबीआई शाखा सीधी से छ:लाख बयासी हजार चार सौ इक्यासी रूपए, यूनियन बैक आफ इण्डिया शाखा उमरिया मझौली से एक लाख बासठ हजार एक सौ नवासी रूपए कर्ज लिया गया है। इन लोगों द्वारा आराजी नंबर 256 सेवा भूमि है। आराजी नंबर 288,289,291,292,287 मप्र शासन का नाम दर्ज अभिलेख है। बाबजूद इसके इन लोगों द्वारा फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर शासन को लाखो का चूना लगाया है। मंगलवार को जनसुनार्व में दिनेश मिश्र पिता स्व. मोलईराम बा्र निवासी हिनौता तह माझौली ने यह शिकायत की है। देखना होगा कि अब इस पूरे मामले पर आगे क्या कार्यवाही होगी ।

Share:

Leave a Comment