सीधी (ईन्यूज एमपी ) जिला परिवहन कार्यालय को इन दिनों एक अफसर, दो बाबू सहित चार बाहर के दलाल चला रहे है। इन प्राइवेट लोगो के लिए वाकायदा कमरा है जहां बैठकर यह लेन देन फिक्स करते है। हालांकि यह कमरा इनके नाम से एलाट नही है। इन दलालों का जब तक मन करता है तब यह शासकीय कर्मचारी की तरह काम करते है। भगवती कल्याण समिति के समाजसेवी सुनील शुक्ल ने बताया है कि वह एक लाइन्सेस बनवाने के लिए मंगलवार को आरटीओं कार्यालय गए थे जहां लाइसेन्स बनाने के लिए शासकीय शुल्क के अलावा अलग से पैसा मांगा जा रहा था। मेरे द्वारा पैसे देने से मना कर दिया गया तो वह लाइसेन्स बनाने से मना कर दिए। कृतिका मोटहा आरटीओ ने कहां कि जो सिस्टम है उस सिस्टम से काम करिए तभी लाइसेन्स बनेगा। साथ ही उन्होने ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय के अंदर बने कमरो में प्राइ्रवेट लोग बैठकर अवैध वसूली करते है। जिन लोगो द्वारा पैसा नही दिया जाता है उनका कार्य नही किया जा रहा है। जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। सुनील शुक्ला ने बताया कि इन दिनों परिवहन कार्यालय में अवैध वसूली की जा रही है। जिसके लिए प्राईवेट लोग लगे हुए है। परिवहन कार्यालय में जंगलराज है। यंहा सिर्फ मनमानी की जा रही है। श्री शुक्ल ने इस ओर जिला कलेक्टर का ध्यान् आकृष्ट कराते हुये कार्रवाही की मांग की है । समय रहते जिला परिवहन कार्यालय के आलम पर अगर लगाम नही लगाया जाता तो भगवती मानव कल्याण समिति के लोग धरना प्रदर्शन पर उतरेंगें ...?