सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के ट्रैफिक थाने में तीन दलालों की तिकड़ी इन दिनों हावी है, जिनके द्वारा नियम कायदों को दर किनार कर अबैध वसूली की जा रही है । भोलेभाले पुलिस कप्तान के सर पर हो रही अबैध वसूली को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाओं से शहर मशगूल है । ट्राफिक थाने में तैनात तीन सफेद पोश दलालों के चंगुल में समाई अबैध यातायात प्रणाली से निजात पाना लोग नामुमकिन समझते हैं ...? क्यौंकि थाना प्रभारी से लेकर न जाने कंहा था उनके द्वारा संग्रहित मलाई के छीटे पंहुचते हैं । ट्राफिक के तीन सफेदपोश आरक्षक / प्रधान आरक्षक ट्रांसपोर्टर , बश आपरेटर , टैक्सी , आटो , ईंटा व्यावसाई , अबैध इंट्री सहित अन्य गतिविधियां इनकी काली कमाई का जरिया है जिसे रोंक पाना शायद किसी के बलवूते की बात नही है ...? कौन है वह सफेद पोश जो ट्राफिक थाने के पोशक हैं ... ? शायद एसपी साहब समझ गये होंगें , लेकिन सफेद से इन्हे खाखी कब पहनायेंगें ... इंतजार करना होगा ।