सीधी(ईन्यूज एमपी)-सेमरिया तथा हनुमानगढ़ अंचल में हो रही बेलगाम चोरियों के खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए 27 फरवरी 2019 को टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा आयोजित सेमरिया बंद तथा पुलिस चौकी सिमरिया में किए जाने वाले धरना आंदोलन को समर्थन करने हेत क्रांतिकारी मोर्चा ने सेमरिया के व्यापारियों से मिलकर 27 फरवरी को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया गया। 27 फरवरी को किए जाने वाला बंद एवं धरना आंदोलन पुलिस की निष्क्रियता एवं चोर पुलिस की मिलीभगत के विरोध में किया जा रहा है। इस अंचल में लगातार तीन-चार दिन के अंतराल में चोरों द्वारा चोरियों को अंजाम दिया जा रहा है इस छोटे से क्षेत्र में जो जानकारी में आया है लगभग आधा सैकड़ा चोरियां हो चुकी हैं परंतु पुलिस ना तो चोरियों का खुलासा ही कर रही है ना ही चोरों की गिरफ्तारी ही कर रही है। पुलिस की कारगुजारी के चलते आमजन भयभीत एवं चिंतित है। जन चर्चा में है कि या तो पुलिस और चोरों की सांठगांठ है या फिर पुलिस कामचोर है। चोरियों के खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ आंदोलन की मांग है कि सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, महिला चिकित्सक के रिक्त पदों पर पदस्थापना की जाए तथा बंद एक्स रे मशीन चालू की जाए, सेमरिया बाजार में नाली का निर्माण कराया जाए, पात्र गरीबों का नाम बीपीएल सूची में जोड़ा जाए पात्र गरीबों को निराश्रित विधवा पेंशन तथा खाद्यान्न कूपन प्रदान किया जाए तथा विद्युत वितरण केंद्र खड्डी अंतर्गत सौभाग्य योजना के तहत बिजली प्रदाय करने में ठेकेदार और विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा की गई अनियमितता एवं किए गए भ्रष्टाचार के दोषियों को दंडित किया जाए। सेमरिया के व्यापारियों से बंद एवं धरना आंदोलन को समर्थन कर सहयोग करने हेतु किए गए संपर्क में यह सभी सामिल रहे - उमेश तिवारी संयोजक टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा, का. सुंदर सिंह जिला सचिव माकपा, सौखिलाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष जनपद सीधी, प्रभात वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष जनपद सीधी, गणेश गुप्ता सरपंच सेमरिया, दिनेश गुप्ता, रामसजीवन वर्मा, रामसहाय सोनी, कुवेर वर्मा, सुनील सोनी, प्रवीण तिवारी, श्रीधर शुक्ला, अशोक तोमर, मो. सलाम, मो. सुलेमान, मो. शौकत, मो.मैनुद्दीन, छोटे, तुलसी गुप्ता, मिलन गुप्ता, राजेश गुप्ता, गौरव वर्मा, देव् वर्मा, एस वर्मा, प्रदीप तिवारी, पवन द्विवेदी, संतलाल प्रजापति आदि।