enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवसरों के सदुपयोग से मिलेगी सफलता.......अभिषेक सिंह

अवसरों के सदुपयोग से मिलेगी सफलता.......अभिषेक सिंह

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि जीवन में मिले अवसरों का सदुपयोग करने से सफलता अवश्य मिलती है। केाई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है जो भी कार्य करें पूरे लगन के साथ करें। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त बातें संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले के शुभारम्भ के अवसर पर कहीं।
कलेक्टर श्री सिंह ने रोजगार मेले में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को भाग लेने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से सम्पर्क कर उनके द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली जानकारी प्राप्त करने एवं रोजगार के लिये आवश्यक दस्तावेज जमा कर रोजगार प्राप्त करने की पहल को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि जीवन में अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें तथा उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूरी लगन एवं ऊर्जा के साथ मेहनत करें। जीवन में मिलने वाले अवसरों को हाथ से नहीं जाने दें। प्रत्येक अवसर आपकों नया अनुभव देता है। क्रमबद्ध तरीके से कार्य करते रहें और अपने लक्ष्यों को मूर्त रूप प्रदान करें। सतत् प्रयास से निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।
मेला संयोजक डाॅ0 अरविंद कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुये पूर्व में कराये गये 21 दिवसीय रोजगोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा छात्र/छात्राओं में वितरित कराये। कॅरियर अवसर मेला में वर्ड क्लास सर्विसेस कम्पनी लिमिटेड ने 25 छात्रों का चयन किया। उनमे से 8 छात्रों को मेला स्थल पर कलेक्टर श्री सिंह के हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। कॅरियर अवसर मेले में विभिन्न औद्योगिक कम्पनी-मल्टी वायरलेस टेक्नालाजी भोपाल, आई0एल0एफ0 एण्ड एस0 कम्पनी रीवा, सर्चिग डाट काम गुना, भारतीय जीवन बीमा निगम सीधी, कौशल विकास केन्द्र सीधी, सैनिक कल्याण केन्द्र सीधी, एमपी आर0एल0ई0पी0 सीधी, व्यापार एवं उद्योग विभाग सीधी, वल्र्ड क्लास सर्विसेस कम्पनी लिमिटेड इन्दौर, एस0वी0आई0 लाइफ इन्सोरेन्स कम्पनी सीधी, आरसेटी कम्पनी लिमिटेड सीधी तथा रोजगार कार्यालय आदि सम्मिलित हुये। दिनांक 25.02.2019 को मेले में लगभग 500 छात्र/छात्राओं ने पंजीयन कराया तथा रोजगारोन्मुखी जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, प्राचार्य डाॅ ए आर सिंह सहित प्राध्यापक एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मेले के आयोजन में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं अतिथि विद्वानों का सराहनीय योगदान रहा।
मेला का आयोजन दिनांक 26.02.2019 को भी रहेगा। दिनांक 26.02.2019 को कम्पनी बी.बी.बी. मेन पावर अहमदाबाद गुजरात, कृषिधन बायोप्लांटेक लिमिटेड इन्दौर, रिलायबल कस्र्ट अहमदाबाद एवं सी.एस.ए. ग्रुप जबलपुर उपस्थित रहकर छात्र/छात्राओं को प्लेसमेंट एवं कॅरियर अवसर के सम्बन्ध में सीधे जानकारी उपलब्ध करायेगें। मेला प्रातः 11 बजे से शायं 03 बजे तक रहेगा।

Share:

Leave a Comment