enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वनांचल क्षेत्र मे चौपाल लगाकर कलेक्टर, सीईओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं...

वनांचल क्षेत्र मे चौपाल लगाकर कलेक्टर, सीईओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं...

पथरौला/सीधी(ईन्यूज यमपी):-जिले के आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी के वनांचल क्षेत्र मे जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह, सीईओ अवी प्रसाद ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याएं सुनते हुए मातहतों को त्वरित निराकरण का आदेश दिया। गत शनिवार को जिला कलेक्टर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ दोपहर तकरीबन 1 बजे कुशमी जनपद के ग्राम पंचायत बस्तुआ पहुंचे जहां सभी निर्माणाधीन व अधूरे कार्यों की जानकारी लेते हुये मनरेगा से कराये जा रहे समस्त कार्यो सहित मजदूरी भुगतान के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों ने कहा मजदूरी भुगतान कम मिलता है। जिस पर कलेक्टर ने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए बोले की मूल्यांकन के आधार पर मजदूरी का भुगतान करें। उन्होंने कहा आये दिन अखबारों मे मशीनों से काम कराने की खबरें छपती हैं। आप लोग मशीनों से काम कराना बंद करें और अधिक से अधिक मजदूरों से काम लें पच्चीस पचास मजदूर लगाने से काम नहीं चलेगा। और समय पर मजदूरी भुगतान करें। फिर मजदूर कैसे काम नहीं करेगा। कलेक्टर सिंह ने पानी की समस्या से निपटने के लिए पीयचई विभाग को आदेश दिया कि जहां हैण्ड पम्प की आवश्यकता है वहां तत्काल हैण्ड पम्प का खनन करायें। और सचिव कूप निर्माण का कार्य स्थान चिन्हित कर तत्काल कार्य प्रारंभ करें जिससे मजदूरों को रोजगार मिल सके। वहीं खाद्यय अधिकारी को गरीबों का नाम पात्रता सूची मे जैसे भी हो जोडकर पात्रता पर्ची उपलब्ध करवा कर गरीबों को खाद्यान्न देना सुनिश्चित करें। ग्रामीणों ने विस्थापन के दौरान पैकेज व मुआवजा राशि में संजय टाईगर रिजर्व द्वारा निर्धारित की गई अनियमितता की शिकायत की जिस पर वन विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति मे यसडीयम कुशमी को जांच करनें का आदेश दिया। कलेक्टर सिंह ने सभी कर्मचारियों को हिदायत देते हुये कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाना आपका कर्तव्य है। जिसका आप लोग निर्वहन करें।आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पडे। वहीं जिला सीईओ अवी प्रसाद ने कहा बृद्धा, कल्याणी, बिकलांग, पेन्शन आदि का प्रकरण रोजगार सहायक, सचिव ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को चिन्हित करें और योजना का लाभ दिलायेंं अन्यथा लापरवाही की सजा भुगतने को तैयार रहे। सीईओ प्रसाद ने मजदूरों को आश्वस्त करते हुए कहा आप लोग मजदूरी करने जांय भुगतान की जिम्मेदारी मेरी है। आपका पैसा मै दिलाऊंगा। उन्होंने ने कहा लेबर भुगतान मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्टर ने यसडीयम कुशमी को आदेश देते हुए कहा की तीसरे दिन चौपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण करें। वहीं सीईओ कुशमी को आदेश दिया की समस्याओं और निराकरण का फालोअप करिए और तीसरे दिन मुझे फालोअप की रिपोर्ट दीजिए। कलेक्टर सिंह ने पोडी अस्पताल का निरिक्षण किया विस्तरों मे चादर अच्छी नहीं होने पर बी यम ओ को फटकार लगाई। साथ ही अस्पताल के सामने अतिक्रमण कर कराये जा रहे भवन को तीन दिनों के भीतर हटाने कुशमी सीईओ को आदेश दिया। पोडी कन्या आश्रम शाला के नवीन भवन का घटिया निर्माण देख नाराजगी जाहिर की और मातहतों को आदेशित किया की निर्माण एजेंसी का भुगतान रोकते हुए गुणवत्ता की जांच करवाई जाय। पोडी से कमछ मे भी समस्याएं सुनते हुए। कुशमी निकल गये। जिला कलेक्टर के साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे हैं।

Share:

Leave a Comment