enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संस्था प्रमुख को हटाने के लिए, ग्रामीणों ने संकुल प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

संस्था प्रमुख को हटाने के लिए, ग्रामीणों ने संकुल प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

(ईन्यूज़ एमपी)भुईमाड । शनिवार को दोपहर 3 बजे कुछ ग्रामीणों के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख के खिलाफ कुछ ग्रामीणों द्वारा भुईमाड के संकुल प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया कि, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुईमाड में प्रधानाध्यापक पद पर कार्य भार संभाल रही सहायक आध्यापक गुलाब वती साकेत ने स्कूल में नियामित रूप से नहीं आती हैं, तथा वह दबंगी के 11-12 बजे आती है, तथा 2-3 बजे स्कूल से घर चली जाती है, और कोई अभिभावक / गांवबासी स्कूल में किसी समस्या को लेकर या किसी प्रकार की जानकारी के लिए जाते हैं तो मैडम के द्वारा, अभिभावकों के अश्लील शब्दो का प्रयोग किया जाता है, तथा सामान्य बातों पर हर व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करते हुए, बलात्कार तथा हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी बार बार दी जाती है, जिसके चलते किसी भी अभिभावक का जाने से पहले रूह काँप जाता है, तथा जिसके बालक पालक एवं शिक्षक के बीच जो सम्बन्ध होना, वह नहीं हो पाता है। जिसके कारण बच्चों का भविष्य अन्धकारमय होता जा रहा है, इन सब कारणों को देखते हुए, कुछ गांव बासी एवं कुछ अभिभावको ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रधानाध्यापक गुलाबबती को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय से हटाने की मांग की है,
और इसी बात को लेकर ज्ञापन सौपा गया है,

Share:

Leave a Comment