सीधी (ईन्यूज एमपी) जिले के अतिथि शिक्षक भर्ती में प्राचार्यो के मनमानी करने की शिकायते लगातार जिला प्रशासन से की जा रही है लेकिन मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रही है। गुरूवार को कलेक्टर ने आधा सैकड़ा अतिथि शिक्षकों को हटाने की कार्रवाई करने के साथ-साथ शिकायत निवारण शिविर उत्कृष्ट विद्यालय में लगा कर शिकायतों के निराकरण का प्रयास तो किया है इसके बावजूद भती पारदर्शिता के साथ नहीं हो पा रहे संकुल प्राचार्य अपने लोगों को भर्ती करने के लिए अपने मातहतों को लगा रखा है जो कोड जारी कर रहे हैं ऐसा ही मामला रामपुर नैक़िन विकासखंड के संकुल केंद्र बागढ के डीडीओ प्राचार्य कोड जारी कर रहे हैं ऐसा ही मामला रामपुर नैक़िन विकासखंड के संकुल केंद्र बागढ के डीडीओ प्राचार्य बी जी तिवारी की शिकायत करते हुए नगर पंचायत रामपुर नैक़िन के वार्ड क्रमांक 13 के निवासी देवेश गौतम पिता नरेंद्र गौतम ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि शासकीय कन्या बहुउद्देशीय विद्यालय रामपुर नैकिन मैं उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिमा तिवारी मैं विज्ञान विषय के अतिथि शिक्षक वर्ग 2 ने हिंदी एवं विज्ञान विषय के लिए आवेदन किया था पहले तो प्राचार्य ने आवेदन लेने से मना कर दिया अनुनय विनय के पद आवेदन लिया भी तो आवेदन की पावती देने से इंकार कर दिया इतना ही नहीं 13 दिसंबर 2018 को संपर्क किए जाने पर मेरिट लिस्ट में नाम होने कि ना केवल मौखिक जानकारी दें बल्कि प्राचार्य के लेटर पैड में हस्ताक्षर शील करके मेरिट सूची में नाम होने की जानकारी भी दे दी 1 जनवरी 2019को जब आवेदिका स्कूल गयी तो उन्हें बताया गया कि वीडियो प्रभारी प्राचार्य बी जी तिवारी ने किसी दूसरे व्यक्ति को नियुक्त कर दिया है ।शिकायत में बताया गया है कि इसी संकुल केंद्र के अंतर्गत माध्यमिक शाला बेल का सरी में सामाजिक विज्ञान विषय की पद रिक्त हैं जहां आवेदन करने पर वहां के प्रधानाचार्य कामता प्रसाद सोनी ने यह कहते हुए आवेदन लेने से इंकार कर दिया कि यहां कोई पद ही रिक्त नहीं है बाद में 2 जनवरी 2019 को ऑनलाइन पर देखने पर यह पता चला कि किसी विनोद मिश्रा का चयन किया गया है जबकि विनोद मिश्रा रामपुर नैकिन में संचालित पंचमुख विद्यालय 5 वर्षों से नियमित शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं यहां पर काम तो वे निजी विद्यालय में करते हैं लेकिन वेतन सरकारी स्कूल में से अतिथि शिक्षक के रूप में निकाली जा रही है शिकायत में बताया गया कि सूचना के अधिकार के तहत संकुल केंद्र के अतिथि शिक्षकों की जानकारी चाही गई लेकिन जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। बाघड हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पर आरोप लगाया गया है कि वह अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में घोर लापरवाही कर रहे हैं वे डीडी ओ का पूरा कार्य अपने सगे भतीजे के कंप्यूटर केंद्र से कराया जाता है जबकि स्कूल में कंप्यूटर और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति भी करके रखी गई इसके बावजूद ऊपरी कमाई करने के चक्कर में वे अपने भतीजे के अनुपम कंप्यूटर केंद्र रामपुर नैकिन के माध्यम से पूरा कार्य करा रहे हैं बीते वर्ष अतिथि शिक्षकों को जारी होने वाले कोड की जानकारी भी भतीजे के कंप्यूटर केंद्र से कराया था उन्हें ही गुप्त कोड बताया गया था जिस अतिथि शिक्षक ने उनके भतीजे के मांग के अनुरूप रकम दे दी थी उसे ही पात्र घोषित किया गया था यहां तक की रिकॉर्ड भेजने में भी लापरवाही की गई जिसके चलते कई अतिथि शिक्षकों को लाभ होने से वंचित होना पड़ा था । तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम गठित शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बागड़ संकुल केंद्र में हुई गड़बड़ी की जांच करने की जिम्मेवारी रामपुर नैकिन चुरहट के तहसीलदारों के नेतृत्व में टीम गठित की है यह 4 दिन में जांच करने के बाद प्रतिवेदन देगी उसके बाद संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई हो सकती है। आरोपी प्राचार्य बने निराकरण अधिकारी जिले के स्कूलों में तेजा रही अतिथि शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर निराकरण शिविर का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1मे शिविर लगाकर निराकृत करने की प्रक्रिया तो शुरू की गई है लेकिन निराकरण करने की जिम्मेवारी उन्हीं लोगों को सौंप दी गई है जिन लोगों पर गड़बड़ी करने की शिकायतें हुई ऐसे में सही न्याय मिल पाएगा इसमें संदेह पैदा हो रहा है शिकायतकर्ता देवेश गौतम ने बताया कि संकुल प्राचार्य बागड़ की शिकायत की गई है उन्हीं को निराकरण समिति का सदस्य बनाया गया है उनके पास शिकायत लेकर जाने से निराकरण होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा नैतिकता से कार्यवाही कर रहे हैं ।