enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर गिरी गाज.....

सीधी:शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर गिरी गाज.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड अधिकारी कुसमी सुधीर बेक ने आदेश जारी अनियमितता के कारण संतोष सिंह विक्रता शासकीय उचित मूल्य दुकान टमसार को खाद्यान्न के वितरण कार्य से पृथक किया है। श्री बेक ने शासकीय उचित मूल्य दुकान टमसार से संलग्न उपभोक्ताओं को आगामी आदेश तक शासकीय उचित मूल्य दुकान खोखरा से संलग्न किया है। उन्होने विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान खोखरा को आदेशित किया है कि वे खाद्यान्न सामग्री प्रभार में लेकर प्राप्त कर उसका वितरण शा. उचित मूल्य दुकान टमसार से ही सुचारू रूप से सुनिश्चित करेंगें।
उल्लेखनीय है कलेक्टर अभिषेक सिंह के समक्ष ग्रामीणजनों द्वारा जनचौपाल कार्यक्रम में विक्रेता द्वारा अनियमितता तथा 5 रूपयें प्रति किलोग्राम की दर से नमक वितरण की शिकायत की गयी थी। उक्त शिकायत की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा द्वारा की जाकर निर्धारित दर से अधिक मूल्य में नमक वितरण किए जाने एवं विक्रेता द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के उद्देश्य से स्टाक पंजी में फर्जी प्रविष्टि किया जाकर अनियमितता किया जाना पाया गया। उक्त के आधार पर विक्रेता को वितरण कार्य से पृथक करने की कार्यवाही की गयी है।

Share:

Leave a Comment