पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोडी (बस्तुआ) मे नवागत अनुविभागीय अधिकारी सुधीर बेग द्वारा जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्या को त्वरित निराकरण करनें के आदेश भी दिया। जिसमे फौत नामान्तरण के तीन प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया है। ग्राम पंचायत पोडी के द्वारा "अनोखी पहल योजना" की शुरुआत की गई। जिसमें ग्राम पंचायत पोडी मे पदस्थ सभी विभागों के कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया गया कि ग्राम पंचायत के अन्दर कुछ न कुछ अनोखे काम करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित किया जायेगा। जिसके तहत ग्राम पंचायत में निःशुल्क पुस्तकालय व कम्प्यूटर प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार से ही कर दी गई है। चौपाल मे गरीबी रेखा में नाम जोडने हेतु 94 आवेदन, तथा पेन्शन प्रकरण के 14 आवेदन, आवास के लिए 54 आवेदन, सौचालय निर्माण हेतु 17 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी कुशमी द्वारा 7 दिवश के भीतर निराकृत करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत अन्तर्गत पेय जल समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सार्वजनिक कूप व कपिल धारा कूप के मंजूर कर प्राथमिकता से कराये जाने के निर्देश दिये। उक्त चौपाल में मणिराज सिंह नायब तहसीलदार वृत्त पोडी, हल्का पटवारी राजीव सिंह, आर ए ओ शैलेन्द्र सिंह, पंचायत समन्वय अनिल सिंह, उपयंत्री अनित कुमार दीपांकर, सचिव आशाराम पटेल, सरपंच रामवती बैगा, रोजगार सहायक शिवम सिंह, जनपद सदस्य रामवती बैगा, स्वच्छताग्राही सत्यदेव यादव सहित सैकडों की तादाद मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।