enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अभी अभी दादर मे सडक हादसे मे एक युवक की मौत

अभी अभी दादर मे सडक हादसे मे एक युवक की मौत

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पथरौला के ग्राम दादर मे अभी अभी तकरीबन 5.15 बजे तिलवारी जनकपुर मार्ग मे सडक हादसे मे एक वाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अजय पिता रामपाल केवट उम्र 25 वर्ष निवासी सहिजनहां अपने दो साथियों दो साथियों के साथ जोगीपहाडी चौराहा तरफ जा रहा था। वाइक मृतक का साथी चला रहा था तथा मृतक बीच मे बैठा था। बताया गया कि सामने से एक ट्रैक्टर धान का पैरा लोड कर आ रहा था। साथियों ने बताया कि वाइक चालक ट्रैक्टर को देखकर हडवडा गया और वाइक का संतुलन बिगड गया जिससे वाइक अनियंत्रित होकर फिसलने लगी और दो लोगों के बीच मे बैठा मृतक अजय पिता रामपाल केवट की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के सिर मे काफी चोटें आयी हैं। पथरौला चौकी प्रभारी केदार परौहा द्वारा मौका मुआयना करते हुए पंचनामा तैयार कर गर्म कायम किया गया। तथा शव को पीयम के लिये मडवास मर्चुरी भेज दिया गया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार