सीधी(ईन्यूज एमपी)- -जिले में कार्यरत अध्यापकों की राज्य शिक्षा सेवा अंतर्गत शिक्षा विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाकर वरिष्ठ अध्यापकों की नस्ती लोक शिक्षण आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल ,अध्यापकों की नस्ती संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा की ओर प्रेषित की जा चुकी है साथ ही सहायक अध्यापकों के नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है । अतिशीघ्र संबंधित अध्यापकों के आदेश जारी होंगे ।इसके लिए आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई सीधी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा था । अध्यापकों के हितार्थ किए गए त्वरित कार्यवाही से आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा ,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ,प्रदेश संगठन मंत्री नाथूलाल पटेल, जिला सचिव अरुण सिंह ,जिला संयोजक राजेश पांडे ,जिला प्रवक्ता रमेश पांडे ,प्रवीण मिश्रा मीडिया प्रभारी ,महेश प्रजापति जिला सहसंयोजक , ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल संतोष प्रजापति ,ब्लॉक उपाध्यक्ष ध्रुव नारायण पटेल, मारुत सिंह ,सूर्य नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर नैकिन, विनय मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष मझौली ,सुखधाम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सीधी सहित सभी अध्यापकों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय कमलेश्वर पटेल ,अभिषेक सिंह कलेक्टर सीधी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी , जिला शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।