सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी शुभम् शर्मा ने कार्यालय में तथा जनसुनवाई में अतिथि शिक्षकों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए समिति का गठन किया है तथा समिति को निर्देशित किया है कि दिनांक 05.01.2019 को शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र-1 सीधी के सभागार में सुबह 11 बजे उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों का प्रधानाध्यापक से अतिथि शिक्षक नियुक्ति के समस्त दस्तावेज के परीक्षण उपरान्त निर्णय कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। समिति के सदस्य प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र-1 सीधी शम्भुनाथ त्रिपाठी, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. पनवार एल.पी. तिवारी, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. अमरवाह आर.पी. मिश्रा, प्राचार्य शा.हाईस्कूल कोतरकला जगदीश प्रसाद मिश्र, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. बाघड बी.जी.तिवारी, बी.ई.ओ. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीधी लक्ष्मीकान्त शर्मा, व्याख्याता शा.उ.मा.वि.क्र-2 सीधी प्रशान्तमणि त्रिपाठी एवं लेखापाल शा.उ.मा.वि. पिपरोहर हरशिरण सिंह है। उन्होने प्राधानाध्यापकों तथा प्राचार्यों को समस्त दस्तावेजों सहित उक्त समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।