enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:पंचायती राज संस्थाओं को करेंगे सुदृढ़......कमलेश्वर पटेल

सीधी:पंचायती राज संस्थाओं को करेंगे सुदृढ़......कमलेश्वर पटेल

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि वे प्रदेश के पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को सहज एवं सरल ढंग से समय सीमा में प्राप्त हो यह उनकी प्राथमिकता है। श्री पटेल ने उपस्थित जनसमूह से आहवान किया कि वे आगे आकर शासन की योजनाओं का लाभ लें तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बने। श्री पटेल आज जिले में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासन सभी वर्गों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। आदिवासियों, गरीबों तथा वंचित वर्ग के लिए लागू हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की कठिनाइयों को दूर करने के लिये तत्परता से प्रयास किए जायेंगें। वचन पत्र के माध्यम से जो भी वायदे किये गये थे उनको पूरा करने के लिए शासन ने योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया है। शासन ने किसानों के 2 लाख तक के अल्पकालीन ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया है। इस योजना से सभी पात्र किसानों को लाभ प्राप्त होगा। शासन ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा निकाह योजना अंतर्गत राशि बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दी है इस योजनांतर्गत आय सीमा के बंधन को भी समाप्त कर दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह शासन की मंशानुसार सभी पात्र हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा में पारदर्शी तरीके से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। उन्होंने सभी के सहयोग से जिले एवं प्रदेश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए मिलकर पूरी क्षमता के साथ कार्य करने का आहवान किया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्रीमान सिंह पटेल, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर के सिन्हा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment