enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के प्रायवेट स्कूलो की मान्यता फिर खतरे में....?

सीधी के प्रायवेट स्कूलो की मान्यता फिर खतरे में....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर अभिषेक सिंह ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये आवेदको की समस्याओं एवं शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के 7 दिवस के अंदर निराकरण के निर्देश दिए हैं। उनके द्वारा प्रत्येक जनसुनवाई में पिछले जनसुनवाई के निराकरणों की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही उन्होने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यालय समय से खुलेंगे। कोई भी फाइल अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखे जाये तथा सभी प्रकरणों का समय सीमा में ही निराकरण किया जाये।
जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालयों के मान्यता संबंधी शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दल गठित कर संदिग्ध मान्यता वाले समस्त विद्यालयों की जांच कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

Share:

Leave a Comment