enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में सर्वोदय के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन...

राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में सर्वोदय के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- राष्ट्रीय बालरंग प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय भोपाल में 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक हुआ ।जिसका उद्घाटन माननीया आनंदीबेन बेन पटेल राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश भर से बाल कलाकारों ने भाग लिया साथ ही लोकनृत्य जैसी प्रतियोगिताओ में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोदय विद्या मंदिर सीधी के छात्र छात्राओं ने शैलू दत्त के संयोजन व सौरभ शुक्ला के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफलता अर्जित की है ! शामिल होने वाले छात्र छात्रा ओं में उमंग शुक्ल ,शालिनी सिंह, सुरभि शुक्ला,प्रिया सिंह, गुंजन पाण्डेय, संयोग द्विवेदी,अमित सेन,अनुभव द्विवेदी, हर्ष त्रिपाठी,सुखेन्द्र साहू आदि थे। बताया गया कि राष्ट्रीय बालरंग प्रतियोगिता में कव्वाली प्रतियोगिता में उमंग शुक्ला सहित साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,संस्कृत नृत्य नाटिका में प्रिया सिंह सहित साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ग़ज़ल,पाठ्य पुस्तक आधारित काव्य पाठ व वादन में शालिनी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सुगम संगीत में गुंजन पांडेय ने तृतीय स्थान,तात्कालिक भाषण में उमंग शुक्ला,प्रश्नमंच में संयोग द्विवेदी,उमंग शुक्ला,कैर्लियोग्राफी में सुखेन्द्र साहू ने सहभागिता दर्ज कराकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। छात्रों की इस सफलता पर व्यवस्थापक एम. के. शुक्ल ने कहा कि छात्रों की सफलता से पूरा विद्यालय गौरवान्वित हो रहा है साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी छात्र छात्राएं अपनी मेहनत और लगन का परिचय देते हुए इससे भी ज्यादा प्रतियोगिताओ में स्थान अर्जित कर शिखर में पहुंचेंगे। प्राचार्य ए. के. द्विवेदी, प्रधानाध्यापक पी.एन. गुप्ता उपप्राचार्य पी.के.शुक्ल सांस्कृतिक प्रभारी आर. जे. साहू ,विज्ञान क्लब प्रभारी हसन अहमद सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओ सहित शुभचिंतको ने छात्रों के इस उत्कृष्ट सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की है

Share:

Leave a Comment