enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बस व ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत दर्जनों घायल...

बस व ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत दर्जनों घायल...

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) :-सीधी जिला के सीमा में सीधी शहडोल मेन रोड बनास नदी अंधा मोड़ के पास आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग यात्री बस और ट्रक के सीधे आमने-सामने भिड़ंत में जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दर्जनों घायल हुए हैं।गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी एवं संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है। वहीं सामान्य चोटिल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्योहारी से बाया मड़वास होकर सीधी जा रही परिहार ट्रैवल्स की बस बनास नदी के पास ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका सिर धड़ से अलग हो गया है। वहीं एक बस में सवार अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।दोनों शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिन्हें मरचुरी ग्रह मझौली में रखा गया है । ट्रक का वाहन क्रमांक यूपी 70 G T 4752 है वही बस क्रमांक एमपी 20 PA 1125 परिहार ट्रैवल्स है।
गति अवरोधक ना होने
के कारण उस स्थान पर कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है।जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बावजूद इसके उस स्थान पर गति अवरोधक आज तक निर्मित नहीं कराया जा सका है जो गंभीर प्रशासनिक चूक मानी जा सकती है।
गंभीर घायलों को किया गया रेफर :- जिनमें प्रज्ञा पति बिपिन बिहारी द्विवेदी उम्र 35 वर्ष व्योहारी को गांधी मेमोरियल अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है जबकि रामसजीवन पिता मोहन शरण द्विवेदी उम्र 60 वर्ष कर माई, आराध्या पिता ज्ञानू राज चौधरी उम्र 2 वर्ष कटौली, रामकली पति राम अवतार साकेत उम्र 40 वर्ष व्योहारी, राज कुमार पिता छैलू साकेत 30 वर्ष बंजारी, राम लखन पिता श्याम सुंदर केवट उम्र 60 वर्ष खैरी कुसमी, को जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर किया गया है। वहीं आलोक पिता रघुवर सिंह उम्र 13 वर्ष टिकरी ,मीना पति सुरेश सिंह उम्र 40 पॉण्ड, रघुवर पिता लाल बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष टिकरी,दयावती पति श्री रावत 45 वर्ष भैंसवाही, सुखरजुआ पति ठेंगई कोल उम्र 45 वर्ष भैसवाही, कृष्ण पाल पिता बालगोविंद बैगा उम्र 32 वर्ष सरसी ,ललिता पति विनोद रजक उम्र 35 वर्ष व्योहारी, राजकली पति राजकरण बैगा 29 वर्ष डीम मझौली, राज करण पिता रामधारी बैगा उम्र 32 वर्ष टीम, प्रकाश पिता राजकरण बैगा उम्र 3 वर्ष डीम को सामुदायिक स्वास्थ्य मझौली में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक थाना मझौली अपने-अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए रवाना किया गया जिससे घायलों का प्राथमिक उपचार तत्काल मुहैया हुआ। वहीं काफी समय तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में घायलों का देखरेख करते रहे।

Share:

Leave a Comment