enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीईओ ने किया ग्रा.पं. डिहुली, डांगा सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी, पूर्व सरपंच बरिगवां नं. 2 को धारा 92 के तह्त वसूली का नोटिस...

सीईओ ने किया ग्रा.पं. डिहुली, डांगा सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी, पूर्व सरपंच बरिगवां नं. 2 को धारा 92 के तह्त वसूली का नोटिस...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सी.ई.ओ.जिला पंचायत अवि प्रसाद ग्राम पंचायत डिहुली जनप पंचायत सीधी की सरपंच श्रीमती ऊषा पटेल और ग्राम पंचायत जनपद पंचायत मझौली सरपंच श्रीमती अशोक बाई शुक्ला को मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 40 के तहत न्यायालय में 27-12-2018 को उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का पत्र जारी किया है I जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत बरिगवां नं. 2 के तत्कालीन सरपंच श्री रामस्वरूप विश्वकर्मा को मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के तहत वसूली किए जाने का नोटिस जारी किया है I
ग्राम पंचायत डांगा एवं डिहुली अंतर्गत हितग्राही मूलक एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं में अनियमितता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सी.ई.ओ.जिला पंचायत ने नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है I ग्राम पंचायत बरिगवां नं. 2 के तत्कालिक सरपंच द्वारा प्राथमिक पाठशाला कठौतहा के अतिरिक्त्त कक्ष निर्माण कार्य में निर्माण से अधिक राशि आहरित करने पर 12670.00 रुपए की वसूली का नोटिस जारी कर दिनांक 27-12-2018 को अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है I
किया जाकर निर्धारित ग्राम पंचायतों में अनुमोदन कराते हुए आनलाइन एंट्री सत्यापन उपरांत कराई जाए I
इन्हें मिला पुरुस्कार- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है I इसी कडी में योजनांतर्गत विशिष्ट कार्य करने वाले विकासखंड समन्वयक, पीसीओ, सचिव, उपयंत्री, ग्रा.रो.स. तथा कम्प्यूटर आपरेटरों को नगद पुरुस्कार दिया जाकर सम्मानित किया गयाI


Share:

Leave a Comment