सीधी (ईन्यूज एमपी ) - सीएम हेल्फलाइन को लोग जितना भगवान मानते हैं वंही जिले के आला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन को जी का जंजाल मानते हैं , सीधी जिले के एक सौ एक शासकीय विभागों में इस समय 7511 से अधिक समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है । और तो और खाद्य विभाग द्वारा सीएम हेल्फलाइन की अधिकांश शिकायतों का फर्जी निराकरण कर मामलों को नस्तीबद्ध कर दिया जाता है । सीएम हेल्फलाइन की अवधारणा को धता पढा रहे सीधी जिले के अधिकांश विभागों पर फोकस किया जाये तो राजस्व विभाग पहले पायदान पर है 861 से अधिक मामले यंहा लम्वित पडे़ हुये हैं । वंही उर्जा विभाग 815 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है , जबकि पुलिस मुहकमा 626 समस्याओं को संजोये तीसरे पायदान पर खडा़ है । चौथे पायदान की बात की जाय तो 457 समस्याओं का अम्बार संस्थागत वित्त में है । सीधी जिले के मध्यप्रदेश राष्ट्रीय उद्यान भी समस्याओं की जंजीर से जकडा़ है यंहा पर 371 समस्यायें निराकरण की बाट जोह रही हैं । आगे चलते हैं पंचायती राज की ओर जंहा अभी भी 325 समस्याएं लम्वित हैं , वंही 293 का अंक PHE के पास पेंडिंग है , फिर घूमफिर के बात फूड पर जाती दिखाई दे रही है जंहा सर्वाधिक फर्जीवाड़ा किया.जाता है फर्जी निराकरण के बाबजूद आज भी 250 समस्याएं LPG , PDS, फ्यूल से जुडी़ लम्बित हैं । पोर्टल पर कब निराकृत दिखा देंगें कोई ठिकाना नही । सीएम हेल्फलाइन के मामले में की जा रही लीपापोती पर प्रशासन क्या कुछ कर पायेगा या नही ....? पर यंहा बडा़ सबाल ... कलेक्टर दिलीप कुमार के सामने चिकनी चोपड़ी हांकने वाले आला अधिकारी इस मामले में कंही आलाकमान को ....?