enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:ग्रामीण विकास की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित

सीधी:ग्रामीण विकास की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मागांधी नरेगा, मिशन अंत्योदय, जी.पी.डी.पी., सबकी योजना सबका विकास, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में जिला स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक और पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के श्री विवेकानंद सभागार में किया गया I
ये रहे उपस्थित- इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, के साथ अतिरिक्त्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.बी.मिश्रा, परियोजना अधिकारी जि.पं. श्री एस.जी.वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रा.यां.से. श्री जे.पी.आर्या, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम., जिला ग्रा.रो.गा.अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ल, प्राचार्य जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, ए.पी.ओ., सहायक लेखाधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, पी.सी.ओ., ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम रोजगार सहायक और समस्त सम्बंधित योजनाओं के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे I
महात्मागांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेबर बजट तैयार करने का प्रशिक्षण कार्यशाला में कलेक्टर महोदय की उपस्थिति में दिया गया, साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायतवार- जनपद पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गई I श्री दिलीप कुमार ने कार्यशाला के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्कष्ट कार्य कर योजना के साथ जिले का नाम राज्य ही नहीं देश स्तर पर सभी को सामन्जस्य से कार्य करते हुए लेकर आना है, जिले की प्रगति प्रभावित करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को सेवा में नहीं रखा जाएगा I वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी पुरुस्कृत किए जाएंगे I ग्राम पंचायत विकास आयोजना तथा महात्मागांधी नरेगा का लेबर बजट तैयार करते समय ये अवश्य ध्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र हितग्राही अथवा ग्रामीण लाभ से वंचित न हों I सी.ई.ओ.जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद ने कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही एवं जाबकार्डधारी को नियमानुसार लाभ मिले और उनके खातों में राशि जाए यह सभी अधिकारी/कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे I साथ ही समस्त योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का डाटाबेस ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार किया जाकर निर्धारित ग्राम पंचायतों में अनुमोदन कराते हुए आनलाइन एंट्री सत्यापन उपरांत कराई जाए I
इन्हें मिला पुरुस्कार- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है I इसी कडी में योजनांतर्गत विशिष्ट कार्य करने वाले विकासखंड समन्वयक, पीसीओ, सचिव, उपयंत्री, ग्रा.रो.स. तथा कम्प्यूटर आपरेटरों को नगद पुरुस्कार दिया जाकर सम्मानित किया गयाI

Share:

Leave a Comment