सीधी(ईन्यूज एमपी)- विधान सभा निर्वाचन 2018 के पश्चात् आयोजित पहली जन सुनवाई में दूर-दराज के ग्रामीण अंचलो से आये 42 आवेदकों की समस्याओं को कलेक्टर दिलीप कुमार ने ध्यानपूर्वक सुना तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदकों की समस्याओं का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास के पी पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।