सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में छात्रों को किए जाने वाले साइकिल वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। हायर सेकंडरी स्कूल पनवार में छात्र-छात्राओं को क्षतिग्रस्त साइकिल वितरित की गई है जिसके बाद चलाने योग्य नहीं होने पर छात्रों द्वारा साइकिल को अपने व्यय पर सायकल ठीक करवाकर घर ले जाना पड रहा है। वहीं परिजनों द्वारा आपत्ति जताने पर शिक्षकों द्वारा तीखे स्वर में प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि जो शासन से सामान आया है उसका वितरण किया जा रहा है। इसमें हमारी जिम्मेदारी कतई नहीं है जबकि सूत्रों की मानें तो ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा अधिक लाभ के चक्कर में छात्र-छात्राओं को घटिया व टूटी फूटी साइकिल वितरित की जा रही है, वही जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देता है या नहीं या फिर शासन की जो योजना है उस पर पलीता लगाने में अधिकारी कामयाब हो जाते हैं।