सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में उचित मूल्य की दुकानों से लगातार खाद्यान की कालाबाजारी जरी है जिले में स्थित उचित मूल्य की दुकाने कार्डधारियों व गरीबो को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर सस्ता खाद्यान उपलब्ध करने के उदेश्य से है लेकिन वर्तमान खाद्य अधिकारी की नाकामी के चलते खुलेआम गरीबो के हक का अनाज दुकानदारो द्वारा ज्यादा कीमत पर बाजारों में व लोगो को सप्लाई किया जा रहा है जिस ओर न तो जिला खाद्य अधिकारी का ध्यान जा रहा है और न जिला प्रशासन का और तो और अधिकारियो की अनदेखी के चलते उनके अधीनस्थ भी उसी रह पर चलने को मजबूर है सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण किये हुए है| बतादे कि सरकार द्वारा गरीबो को 1 व 2 रूपये प्रति किलो की दर से उचित मूल्य की दुकान से अनाज देना का वादा किया गया था साथ ही पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिले इसके भी इंतजाम किये गए थे लेकिन वर्तमान अधिकारियो की हील हवाली के चलते सेल्स मैन व समिति प्रबंधक खुले आम सरकारी अनाज को मनमानी दर पर बेच रहे है, सूत्रों मी मने तो एक व दो रूपये में दिया जाने वाला अनाज बोरो में ही आठ सौ से नौ सौ रूपये की कीमत पर लोगो को बेच दिया जाता है और खाद्यान न होने का या नहीं आने का हवाला देकर पात्र हितग्राहियों को बैरंग लौटा दिया जाता है इतना ही नही कम खाद्यान तौल कर पात्र हितग्राहियों को चुना लगाने का काम भी किया जा रहा है, अब देखना यह होगा की प्रशासन व खाद्य विभाग के आला अधिकारी इस पर लगाम लगा पाते है या नही......