enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सहकारिता का महाकुंभ पुष्कर में --शिव बहादुर 

सहकारिता का महाकुंभ पुष्कर में --शिव बहादुर 

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाली एकमात्र राष्ट्रीय संस्था सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 21, 22 एवं 23 दिसंबर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की पवित्र नगरी तीर्थराज पुष्कर में उर्जा एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल  के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा ।

उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी शिव बहादुर सिंह चंदेल ने दी। श्री चंदेल ने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले अखिल भारतीय अधिवेशन में सहकारिता से जुड़ी जानी मानी हस्तियां, भारत सरकार के मंत्री ,कई प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री सांसद ,विधायक तथा सहकार भारती के कार्यकर्ता भाग लेंगे ।अधिवेशन में सहकार भारती का संगठनात्मक ढांचा, प्रस्ताव ,उद्घाटन एवं चर्चा सत्र प्रमुख होगा। जिसमें सहकारिता की दशा, दिशा और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के विषय में सहकारिता के विद्वान चिंतन मंथन करते हुए सहकारिता के लिए प्रस्ताव तैयार करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इफको के एमडी ई अवस्थी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र भाई मेहता ,राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय जोशी, प्रदेश अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी, महामंत्री उमाकांत दीक्षित ,अशोक तिवारी, ऋषि शुक्ला ,शिव बहादुर सिंह चंदेल ,सुरेंद्र मणि दुबे, संदीप सिंह ,आशा शुक्ला ,कंचन शुक्ला, जितेंद्र तिवारी, देवेंद्र कुमार मिश्र , प्रभा मिश्रा,  शीलध्वज सिंह, पुष्पा मिश्रा ,राकेश मिश्रा ,प्रवीण मिश्रा ,श्रेया मिश्रा सहित मध्य प्रदेश से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन में  5000 से अधिक  कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।अधिवेशन में जिला प्रमुख संदीप सिंह गहरवार और यात्रा प्रमुख देवेन्द्र कुमार मिश्रा रहेगे ।

Share:

Leave a Comment