सीधी (ईन्यूज एमपी)-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण प्रदेश के साथ सीधी जिले के भी सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए मतों की गिनती 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से एसजीएस कॉलेज में शुरू होगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 76 चुरहट , 77 सीधी , 78 सिहावल व 82 धौहनी सहित 1204 मतदान केन्द्रों में कुल छै लाख अठारह हजार दो सौ छांछठ मतों की गणना होनी है । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार जिले के हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो - दो कक्षों में मतगणना की जायेगी। ईवीएम के मतों की गिनती करने के लिये प्रत्येक कक्ष में 7 - 7 टेबल लगेंगीं। हर गणना टेबल पर एक - एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। गणना पर्यवेक्षक सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देंगे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों मुताबिक 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे पहले डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के वोटों की गिनती शुरू होगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रहेगी । यदि डाक मत पत्रों की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउण्ड से पहले पूरी नहीं हो पाती है तो ईवीएम के आखिरी दो चक्रों की गिनती तभी होगी जब समस्त डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो जायेगी। केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी जो मतगणना शुरू होने से पहले अर्थात 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से पूर्व प्राप्त हो जायेंगे। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया है कि चारों विधानसभा क्षेत्र चुरहट , सीधी , सिहावल और धौहनी में चार सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी डियुटी में तैनात रहेंगें , जबकि सुरक्षा व्यवस्था में पांच सौ से अधिक सुरक्षा बल लगाये गये हैं । चारो ओर से कालेज की सीमाओं को बेरीकेडिंग की गई है मतगणना स्थल पर कंडीडेट और उनके चुनाव अभिकर्ता के लिये प्रृथक से परिचय पत्र नही दिये गये है पूर्व में रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी परिचय पत्र ही मान्य होंगें । केबल एजेंट व डियुटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को पास जारी किये गये हैं । मतगणना केन्द्र में स्थापित मीडिया सेंटर बनाया गया है जंहा पत्रकारों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं दी जायेगी , पत्रकार पीआरो के साथ सभी गणना केंद्रों का जायजा भी ले सकेंगे । जिले की चारो विधानसभाओं को मिलाकर 28 नबम्वर को शांतिपूर्ण मतदान 69.07 प्रतिशत रहा है , चारों सीट चुरहट , सीधी , सिहावल और धौहनी की गणना 11 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित एसजीएस कालेज सीधी में सम्पन्न होगी । जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना की जायेगी।पूर्व में सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वेब कास्टिंग होनी तय थी लेकिन आयोग के तजा निर्देश के बाद इस पर रोक लगा दी गई है। अब सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्षों सहित स्ट्रांग रूम से लेकर सभी गलियारों में भी सीसीटीव्ही कैमरे से नजर रखी जायेगी , जहाँ से होकर ईवीएम गणना कक्ष तक पहुँचेंगीं। यह जानकारी सीधी के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने दी है साथ ही पूर्व में भी जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर उन्होंने विस्तारपूर्वक मतगणना की प्रक्रिया समझाई जा चुकी है साथ ही चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी जा चुकी है ।