enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सुकवारी सरपंच मामले में कमिश्नर रीवा का स्टे ...

सुकवारी सरपंच मामले में कमिश्नर रीवा का स्टे ...

सीधी (ईन्यूज एमपी) जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत सुकवारी मझारी की सरपंच को पद से हटाये जाने के मामले में रीवा कमिश्नर ने फ्री हाल सीईओ जिला पंचायत के आदेश पर स्थगन आदेश जारी किया है । अब वे पूरे मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटायेंगीं ।


सुकवारी मझारी सरपंच श्रीमती शिवदेवी सिंह को जिला पंचायत सीधी के सीईओ आईएएस अवि प्रसाद ने एक मामले में धारा चालीस के तहत पद से प्रृथक किये जाने का आदेश दिया था । जिसके विरुद्ध सम्बंधित सरपंच द्वारा रीवा कमिश्नर की न्यायालय में मामले की अपील की गई थी ।

पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुये आगामी आदेश तक के लिये रीवा कमिश्नर ने यथा स्थित कायम रखने का निर्णय लिया है । स्टे के बाद सरपंच के परिजनों ने बताया है कि जनपद सीईओ व सचिव मिलकर मनगढंत मामले को तूल देने में तुले थे जो न्याय संगत नही था । देखना होगा कि सरपंच और सचिव की आपसी खींचतान में प्रशासनिक अमला आगे क्या कदम उठाता है ।

Share:

Leave a Comment