enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने फूके मतगणना दलो के कान....

कलेक्टर ने फूके मतगणना दलो के कान....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतगणना का कार्य 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। मतगणना दलों को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए पूरी सतर्कता के साथ त्रुटिहीन मतगणना सम्पन्न करायें। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक चक्र में दो मशीनों की गणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के द्वारा की जायेगी, इसमें यदि कोई त्रुटि पायी जाती है तो कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अतः विशेष सावधानी रखते हुए मतगणना का कार्य सम्पन्न करें।
मतगणना दलों को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी क्र-1 के सभाकक्ष में मतगणना सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ अरविन्द कुमार त्रिपाठी एवं डॉ पी के सिंह द्वारा मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया एवं बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। दलों को डाक मतपत्र, ईवीएम कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपीएटी की मतगणना प्रक्रिया तथा जहाँ दो ईवीएम का प्रयोग हुआ है उसकी प्रक्रिया एवं सावधानियों के बारे में जानकारी का प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतगणना दलों को द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर को सुबह 11 से प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सीधी के.पी. पाण्डेय, सिहावल आर.के. सिन्हा, धौहनी ए.के. सिंह सहित गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार