सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने पर जिले के मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री कुमार ने मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा निष्पक्ष कव्हरेज के लिए भी सभी को धन्यवाद दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर श्री कुमार ने मीडिया कर्मियों का मतगणना दिवस के लिए की गयी व्यवस्थाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। कलेेक्टर श्री कुमार ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 11.12.2018 को प्रातः 8.00 बजे से शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी (पुराना भवन) में किया जायेगा। मतगणना की शुरूआत डाकमत पत्रों की गणना से होगी। ई.व्ही.एम. के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो कक्षों में मतगणना का कार्य किया जायेगा, प्रत्येक कक्ष में 7 मतगणना टेबल तथा एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल होगी। डाकमत पत्रों की गिनती संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर की जायेगी। स्ट्रांग रूम अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खोला जायेगा कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि इसके पूर्व स्ट्रांग रूम अभ्यर्थियों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में प्रातः 6.30 बजे खोला जायेगा। उन्होने अभ्यर्थियों से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की है। प्रत्येक मतगणना टेबल के लिए एक मतगणना अभिकत्र्ता उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर तथा दो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक-एक मतगणना अभिकत्र्ता की नियुक्ति की अनुमति होगी। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि उम्मीदवार को ऐसे मतगणना अभिकत्र्ता की फोटो सहित सूची जिला निर्वाचन कार्यालय या संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिन पहले शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकत्र्ता उन्होनेे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के मतगणना अभिकत्र्ता बनाने पर रोक लगाई है। इसके अतिरिक्त नगरीय निकायों नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष, एवं शासकीय सेवकों के मतगणना अभिकत्र्ता बनाने पर भी रोक लगाई गई है। मीडिया रूम में रहेगी सभी व्यवस्थाएं कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए पास जारी किए जायेंगें जिसके माध्यम से वे मतगणना स्थल पर प्रवेश कर सकेंगें। उनके निर्विघ्न कह्वरेज हेतु मीडिया रूम में कनेक्टिविटी, इंटरनेट, फोन, टीवी आदि की व्यवस्था रहेगी। उन्हे छोटे समूहों में गणना स्थल का भ्रमण कराया जायेगा तथा सभी जानकारियां सहज रूप से उपलब्ध करायी जायेंगी। मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध कत्र्तव्यारूढ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। श्री नायक ने बताया कि सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। सभी जगह वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी। सभी व्यक्तियों को जाॅच उपरान्त ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। गणना केन्द्रों में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति गणना केन्द्रों में प्रतिबंधित सामग्री नहीं ले जा सकेंगें। वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल के सामने से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। श्री नायक ने बताया कि शासकीय सेवकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के नवीन भवन में रहेगी तथा अभ्यर्थियों एवं उनके एजेंटों के लिए शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के प्रांगण में एवं कन्या महाविद्यालय में रहेगी। उन्होने कहा कि जिले में सभी प्रतिबंधात्मक आदेश प्रभावशील है इसलिए लोग अनावश्यक रूप से भीड़ नहीं लगायें तथा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने दें। उन्होने लोगों से जिले की शांति व्यवस्था को बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी.वर्मन, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार एवं संवाददाता उपस्थित रहे।