enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गरीबी मे आटा गीला,एक नजर सीधी के बदहाल जिला चिकित्सालय की ओर...

गरीबी मे आटा गीला,एक नजर सीधी के बदहाल जिला चिकित्सालय की ओर...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में संचालित जिला चिकित्सालय इन दिनों अव्यवस्थाओ के चंगुल में है,एक ओर यहां न तो समुचित स्वास्थ्य सुविधाए है और न ही पर्याप्त चिकित्सक वही चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते साफ सफाई का भी टोटा है|

बात करे जिले के एक मात्र सरकारी अस्पताल की तो कागजो में तो एक दम ठीक ठाक चल रहा है लेकिन जिम्मेदारो की नाकामी के चलते मरीजो को आए दिन समस्याओ से दो चार होना पड़ता है,एक ओर जहां हॉस्पिटल डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है वही अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था चरमरा गयी है, चिकित्सालय की साफ सफाई का ठेका ख़त्म होने के बाद यहां साफ सफाई के नाम पर केवल कोरम पूर्ती ही हो रही है, जर्जर भवन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है वही उपलब्ध संसाधनों का भी दुरूपयोग जारी है|

जिला चिकित्सालय की वर्तमान स्थिति ठीक नही है जिसपर जिला प्रशासन को नजरे फेरने की जरूरत है |
वर्तमान में अगर गौर करे तो जिला चिकित्सालय की प्रशासनिक व्यवस्थाये दुरुस्त नही है न तो समय पर डाक्टर उपलब्ध हो रहे है न ही मरीजो को समुचित उपचार मिल रहा है, आये दिन मरीजो को रीवा या एनी स्थान के लिए रेफर किया जा रहा है, वही उपलब्ध चिकित्सक अपने घरो में सेवाए देने में मशगूल है| वरिष्ठो का प्रभाव कर्मचारियों में भी देखने को मिल रहा है, तैनात स्वास्थ्य अमले के कर्मचारी आये दिन नियमो की अनदेखी करते नजर आते है|

Share:

Leave a Comment